मंगलवार, 21 नवंबर 2023

Suspense story in hindi | लड़की का मर्डर 4 लड़कों ने किया गलती से

Suspense story in hindi | लड़की का मर्डर चार लड़कों ने किया गलती से 


मेरा नाम दर्शन है और मैं आज आपके लिए एक सस्पेंस कहानी लाया हूं ये कहानी आपको सोचने पर मजबूर कर देगी
गुजरात में गिर के जंगल है उन जंगलों में एक जगह पर कुछ आदिवासी रहते थे आदिवासी रहने के लिए जंगल में जुपड़ा बनाते थे एक दिन जंगल के रास्ते से कुछ पुलिस की गाड़ी आई और उसके पीछे एक रोल्स-रॉयस और उसके आसपास कमांडो थे फिर गाड़ियां सभी एक जगह पर रुकी और कुछ पुलिसवाले गाड़ी में से बाहर निकले फिर रोल्स-रॉयस में से चीफ मिनिस्टर बाहर निकले और 
चीफ मिनिस्टर बोले (गुस्से में):-कहां है मेरी बेटी ढुंढो और कहि से भी मेरी बेटी को मेरे पास लाओ
फिर सारे पुलिस वाले ओर सारे कमांडो पूरे जंगल में लड़की को ढूंढने लगे जंगल में एक जगह पर एक तालाब था वहां पर भी कमांडो ने देखा तो वहां पर भी लड़की नहीं मिली यह सब वहां के आदिवासी देख रहे थे लेकिन पूरा जंगल देखने के बाद भी वह लड़की नहीं मिली फिर पुलिस वाले आदिवासी से पुछ ने लगे कोई लड़की बहार से यहा पर आई थी तो सभी आदिवासी बोलने लगे कि हमने बाहर से आते हुए किसी लड़की को नहीं देखा इस जंगल में 


                     3 days ago
Suspense story in hindi 
चार लड़के गिर के जंगलों में एक जगह पर रहते थे जुपड़ा बांधकर और उनके जुपड़े के पास में एक तालाब था उस तालाब में से वह चारों पानी पीते थे और वहां के सभी आदिवासी भी और जानवर भी वही तालाब मेसे पानी पीते थे सुबह का समय था
एक लड़का बोला ओ नयन इधर आ 
नयन:-1 मिनट रुक हितेन ऐ काम खत्म करके आता हूं
हितेन:- हां ठीक है ठीक है और वह दोनों नमूने कहां है
नयन:-मयूर और विनय वह दोनों तो तालाब में से नहाने का पानी लेने गए हैं 
नयन(काम खत्म होने के बाद):-हां बोल हितेन क्या काम है
हितेन:- अरे नयन शिकार करने नहीं जाना है 
नयन:- तुझे भेड़िये का मांस खाना बहुत पसंद है लेकिन उन दोनों को तो पहले आने दे बाद में शिकार करने चलते हैं 
 तभी मयूर और विनय पानी लेकर आते हैं और पानी एक जगह पर रख देते हैं
मयूर:- अरे क्या बातें चल रही है तुम दोनों के बीच
नयन:- अरे हितेन को भूख लगी है और भेड़िये का मांस खाने का मन हुआ है तो हम सब शिकार करने चलते हैं हम भी थोड़ा चख लेंगे 
फिर हितेन मयूर और नयन तीर और कमान ले लेते हैं और विनय कुहाड़ी ले लेता है



                      3 hours later
Suspense story in hindi 
जब चारों जंगल में घूम रहे होते हैं तब हितेन को लगा झाड़ियो के पीछे भेड़िया है ऐसा उसे लगा और हितेन ने तीर से निशाना लगाया और वो तीर बिल्कुल सही जगह पर लगा और किसी के चिल्लाने की आवाज आई यह आवाज किसी इंसान की थी तो चारों डर गए कि किसी इंसान को तो नहीं लगा ना तीर फिर चारों ने वहां जाकर देखा तो बहुत बड़ा झटका लगा क्योंकि वह तीर किसी जानवर को नहीं एक लड़की को लगा था चारों लड़के डर गए कि अगर लड़की मर गई तो क्या होगा किसी को कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि क्या करें तभी नयन बोला
नयन:- हम काम करते हैं लड़की को बोरी में डालकर अपनी झोपड़ी में ले जाते हैं ताकि जंगल में किसी को पता ना चले
मयूर एक बोरी लेकर आता है और चारों मिलकर लड़की को बोरी में डाल देते हैं और उठाकर चुपकैसे कोई देखे ना वैसे लड़की को झोपड़ी में लेकर जाते हैं फिर जंगल में जो भी जलीबुटी थी उनसे लड़की का इलाज किया लेकिन घाव इतने गहरे थे की जलीबूटी का कोई असर नहीं हो रहा था लड़की पर और लड़की को बाहर भी नहीं ले जा सकते इलाज के लिए वरना चारों लड़के पकड़े जाते थोड़ी देर दर्द से तड़पने के बाद लड़की की मृत्यु हो गई यह देख कर चारों की आंखों में से आंसू आने लगे और हितेन तो जोर-जोर से रोने लगा क्योंकि उसे ज्यादा अफसोस था कि उसका तीर लगने के कारण उस लड़की की मृत्यु हुई है
मयूर:- मुझे लगता है कि इस लड़की की लाश को हमें कहीं छुपा देना चाहिए अगर हम पकड़े गए तो जेल होगी और फांसी भी हो सकती है 
नयन:- मयूर बिल्कुल सही कहे रहा है हमें इस लड़की की लाश को कहीं छुपा देना चाहिए 
विनय:- लेकिन हम छुपाएंगे कहां लाश को 
हितेन:- हम लाश को जला देते हैं
विनय:- नहीं जला सकते हम लाश को जंगल में दूसरे लोग भी रहते हैं अगर उन्होंने धुआ देख लिया तो सभी इधर आ जाएंगे
नयन:- हम लाश को जमीन में दफना देते हैं 
विनय:- हम नहीं दफना सकते लाश को जमीन में अगर कभी भविष्य में किसी ने खुदाई की यहां पर तो सीधी लाश हाथ में आएगी और पता चल जाएगा सब कुछ 
मयूर:-हम लाश को पानी में डाल देते हैं
विनय:- हम नहीं डाल सकते लाश को पानी में वैसे भी ये तालाब छोटा है और यहां पर सभी आस पास के लोग और जानवर पानी पीने आते हे तुरंत पता चल जाएगा कि इस तालाब में लाश है 
फिर चारों लड़के वापस सोचने लगे कि अब क्या करें तभी विनय:- मेरे पास एक आईडिया है लाश को छुपाने का की कोई सोच ही नहीं सकता की ऐसी जगह पर भी लाश सुंप सकती है 
हितेन:- आइडिया क्या है जल्दी बोल कहां छुपाओगे लाश को   

                      3 days later
Suspense story in hindi 
चीफ मिनिस्टर बहोत गुस्से में था और चिल्ला रहा था
चीफ मिनिस्टर:-कहां है मेरी बेटी कहीं से भी ढूंढ के लाव मेरी बेटी को
कमांडो:- सर आपकी बेटी जरूर मिल जाएगी हम पर विश्वास रखिए 
पुलिस वालों और कमांडो ने फिर से पूरे जंगल में चेकिंग शुरू की और चीफ मिनिस्टर की बेटी को ढूंढने लगे और वह चारों लड़के वहीं पर ही खड़े थे क्योंकि उन्हें डर था कि लड़की की लाश को जहा छुपाया है वह जगह ना मिल जाए इसी बात से चारों बहुत डरे हुए थे 
कमांडो ने जंगल के आजू-बाजू के जितने भी इलाके थे वहां सभी जगह पर जाकर देखा लेकिन कहीं पर लड़की नहीं मिली
पुलिस वालों ने भी फिरसे पूरा जंगल देख लिया फिर भी लड़की कहीं पर भी नहीं मिली जंगल में जितनी भी गुफा थी सभी जगह देख लिया वहां पर भी लड़की नहीं मिली तभी वहां पर एक दूसरी मर्सिडीज़ आइ उस मर्सिडीज़ में से एक औरत बहार निकली वह औरत चीफ मिनिस्टर की पत्नी थी और वह पूछने लगी की बेटी मिली या नहीं चीफ मिनिस्टर की आंखों में आंसू थे और वह धीरी आवाज में बोले नहीं मिली
अब तक शाम के 7:00 बझ चुके थे
वह चारों लड़के अभी तक वहां पर खड़े थे तभी
नयन:-चलो हम अपनी झोपड़ी में चलते हैं
फिर चारों लड़के अपनी झोपड़ी में चले गये
नयन:- मुझे लगता है कि हमें इन्हे सच बता देना चाहिए
मयूर:- अगर हम सच बोल देंगे तो हमे मार डालेंगे
हितेन:- नहीं यार मैंने उस लड़की को मारा है तो मैं ही बताऊंगा बाद में वह मार डालेंगे तो भी मुझे चलेगा
विनय:- तू पागल है क्या हितेन हम दोस्त हैं अगर मरना भी पड़े तो साथ मिलकर मरेंगे
फिर चारों ने साथ मिलकर डिसाइड किया कि हम बता देंगे कि उनकी लड़की की मृत्यु हो गई है और वह हमने की है
फिर चारों झोपड़ी से बाहर निकले और चीफ मिनिस्टर जहां पर थे वहां जाने लगे वहां पहुंचे तो सिर्फ चीफ मिनिस्टर ओर उनकी पत्नी खड़े थे बाकी पुलिस वाले और कमांडो लड़की को ढूंढ रहे थे चारों लड़के सच बताने जा रहे थे तभी एक शेर ने चीफ मिनिस्टर और उनकी पत्नी पर हमला करने आ रहा था तभी हितेन ने देख लिया की सेर हमला करने वाला है चीफ मिनिस्टर पर तभी जितेन के हाथ में बाण था और वह शेर जैसे ही हमला करने वाला था जितेंन ने उसके गले में बाण घुसा दिया और सेर को मार दिया चीफ मिनिस्टर और उनकी पत्नी जितेंन को धन्यवाद करने लगे लेकिन जितेंन की आंखों में आंसू थे
जितेंन:- प्लीज मुझे माफ कर दो प्लीज 
फिर वह तीनों लड़के भी माफी मांगने लगे कि हमें माफ कर दो
चीफ मिनिस्टर:- लेकिन तुम सब माफी क्यों मांग रहे हो तुमने तो हमारी जान बचाई है
चीफ मिनिस्टर की पत्नी:- हां बेटा तुमने तो हमारी जान बचाई है हमें तो तुम्हारा शुक्रिया करना चाहिए
विनय:- मैं आपको कुछ बोलना चाहता हूं आपकी बेटी को हमने मारा है
चीफ मिनिस्टर:- तुमने मेरी बेटी को मार दिया लेकिन क्यु
हितेन:- मैं बताता हूं मुझे लगा की झाड़ियो के पीछे भेड़िया है तो उसका शिकार करने के लिए मैंने तीर चलाया लेकिन मुझे नहीं पता था कि वहां पर आपकी बेटी थी इसलिए वह बाण जाकर आपकी बेटी को लगा और आपकी बेटी की मौत हो गई
चीफ मिनिस्टर की पत्नी:- हमारी एक ही बैती थी उसकी भी तुमने जान ले ली क्यों किया ऐसा तुमने हमारी एक लौटी औलाद थी
हितेन:- प्लीज मुझे माफ कर दीजिए मैंने जानबूचकर नहीं किया है
तभी वहां पर कमांडो और पुलिस वाले भी आ जाते हैं
चीफ मिनिस्टर:- अब मेरी बेटी को ढूंढने की जरूरत नहीं है वह मर चुकी है
कमांडो:- एक बार बताइए किसने मारा आपकी बेटी को उसमें एक-47 की सारी गोलियां उतार देंगे
चीफ मिनिस्टर:- इन चारों लड़कों ने मिलकर मेरी बेटी को मार डाला  
कमांडो और पुलिस वाले उन चारों लड़कों पर गोली चलाने वाले थे तभी चीफ मिनिस्टर ने रोक दिया
चीफ मिनिस्टर:- मेरी बेटी तो मर चुकी है लेकिन मैं नहीं चाहता कि मेरी वजह से यह चारों लड़को की मौत हो वैसे भी मेरी बेटी अब वापस नहीं आने वाली है
फिर सभी कमांडो और पुलिस वाले गन नीचे कर देते हैं
फिर चीफ मिनिस्टर चारों लड़कों से कहेते हैं
चीफ मिनिस्टर:- अब यह तो बता दो कि मेरी बेटी की लाश कहां पर है ताकि मैं अंतिम संस्कार कर सकूं
विनय:- ठीक है हम आपको वहां ले चलते हैं जहां आपकी बेटी की लाश है
 फिर चारों लड़के चीफ मिनिस्टर और सबको लेकर जाते हैं एक पहाड़ की चोटी पर

 
कमांडो:-यहां कहां पर है लड़की 
विनय:- आपको सामने एक बड़ा पत्थर दिख रहा है 
कमांडो:- हां दिख रहा है
विनय:- तो उसे हटाइए
फिर सभी कमांडो मिलकर उस पत्थर को हटाते हैं वह सभी देखने गए कि क्या है पत्थर के नीचे तो वहां पर लड़की की लाश थी वहां चारों लड़कों ने मिलकर छुपाई थी फिर लाश को उठाकर गाड़ी में रखी और चीफ मिनिस्टर ने अपनी बेटी का अंतिम संस्कार किया 

कैसी लगी आपको हमारी स्टोरी comment में बताना
Suspense story in hindi 


                     
 
                  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SCHOOL WORLD BEST STORY TELLING COMPITITION.

  इस कहानी मै आप पढ़ेंगे की एक स्कूल में कॉम्पिटिशन था लेकिन को स्टुडेंट भाग नही लेता स्कूल के प्रिंसिपल कहानी सुनाते है कहानी सुनने के बाद ...