Who hacked the train
2 लड़के ट्रेन में जा रहे थे 2 लड़के जीस दबे में बेथे होते हैं उस दबे में 2 लड़की आकर बैठ जाती है कोई कुछ भी नहीं बोल रहा था तभी वहां पर
TC:_चलो टिकट दिखाओ टिकट जीसके पास टिकट नहीं है निकालो 500 की कड़क नोत💸
TC टिकट चेक करके चला गया
थोडी देर में ट्रेन की स्पीड कम होने लगी स्टेशन आने से पहले, वह ट्रेन रुक गई ट्रेन में सभी लोग सोच रहे थे कि स्टेशन आने से पहले ट्रेन रुक क्यू गई 2 लड़की आराम से बैठी थी
1 लड़की बोली:_ चलो काम हो गया
सामने खड़े
लड़के ने पूछा:_ क्या काम हो गया
लड़की बोली:_मेरी बेन ने ट्रेन hack करके इस जंगल में रोकड़ी है
लड़का बोला:_लेकिन ऐसा करने की जरूरत थी
लड़की बोली:_जरूरी थी हमें
तभी दोनों लड़की चोक गई क्योंकि ट्रेन वापस चलने लगी लड़की ने:_पूछा तुमने तो कहा था कि ट्रेन hack करके रखी थी
दूसरी लड़की:_ अब किसी ने हमारी ट्रेन हैक कर ली है तभी लड़की ने देखा और पूछा लड़के तुम लैपटॉप में क्या कर रहे हो
लड़के:_ ने कहा कुछ नहीं ट्रेन हैक करके चला रहा हु
दोनों लड़की को ये बात सुनकर जटका लगा
दूसरी तरह
ड्राइवर सोच रहा था 🤔 की:_ अब मैं क्या करूं
तभी वहा ट्रेन में बैठे लोग ने सोचा कि हम ड्राइवर को पुच कर आते है कि क्या हो रहा है
कुछ लोग ड्राइवर के पास गये वहां जाकर देखा तो कमीना ड्राइवर हीं नहीं था
सभी लोग बहुत डरे हुए थे धीरे-धीरे ट्रेन सबको पता चल गया कि ड्राइवर के बिना ट्रेन चल रही है तभी एक भयानक झटका लगा ट्रेन 1 ही जटके में रुक गई ट्रेन में कितने लोगो को चोत लगी थी
लड़की:_ साले कमीनें ऐसे ट्रेन क्यों रोकी तूने
लड़के ने कहा:_ कि ट्रेन मैं नहीं रोकी है ट्रेन किसी और ने hack करके रोक दि है अब मेरे कंट्रोल से बाहर है कोई हमसे भी बडा hacker है part 1 part 2 comment
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें