School comedy script in hindi
मेरा नाम दर्शन है और ए कॉमेडी स्टोरी मैने आपके लिए लिखी है आखिर तक पढ़ना
तीन लड़के थे एक का नाम "तुम" था दूसरे का नाम "हम" था तीसरे का नाम "कयु" था तीनों बहुत अच्छे
दोस्त थे तीनों एक साथ 12वीं क्लास में पढ़ते थे तीनों सुबह एक साथ स्कूल चल के जा रहे थे
तुम:-अरे कयु तुमने कल का होमवर्क किया या नहीं किया
कयु:-मैं कयु होमवर्क करु और वैसे भी मुझे होमवर्क करना पसंद नहीं है
तुम:-हमने तो होमवर्क नहीं किया लेकिन हम तुमने होमवर्क किया
हम:- तुम दोनों ने होमवर्क नहीं किया तो मैं क्या होमवर्क करु ऐसा कभी हो सकता है क्या
कयु:-नहीं हो सकता
तीनों ऐसे ही बातें करते-करते स्कूल पहुंच जाते हैं फिर स्कूल में प्रार्थना होती है और पीरियड शुरू होते हैं टीचर होमवर्क चेक करने आ रही थी तुम हम कयु सोच रहे थे कि अब क्या करें होमवर्क तो किया नहीं अब टीचर आती है
School comedy script in hindi
टीचर:- बताओ तुम तीनों का होमवर्क कहां है
हम:-मेरा होमवर्क मेरे गांव में है
टीचर:- हम तुम्हारा होमवर्क गांव में क्या कर रहा है
हम:-क्योंकि कयु मेरा होमवर्क गांव ले गया था
टीचर कयु कयु तुम्हारा होमवर्क गांव ले गया था
हम:-क्युंकि कयु को मेरी बुक मे से कॉपी करना था होमवर्क
टीचर:-ओके लेकिन कयु तुम कयु गए थे गांव
कयु:- क्यूंकि मेरे पापा की सीफ 1 मम्मी है उनकी एक सौतेली बड़ी बहन है बहन की एक छोटी सी आंटी है उनकी छोटी सी शादी थी और वह शादी गांव मे थी इसलिए हम गांव गए थे
टीचर:-ठीक है अब कयु तुम्हारा और हम दोनों का होमवर्क दिखाओ कयु
कयु:-सॉरी टीचर में होमवर्क नहीं दिखा सकता वैसे मैंने होमवर्क किया है लेकिन दिखा नहीं सकता
टीचर:-अगर होमवर्क किया है तो दिखा क्यु नहीं सकते
कयु:- क्योंकि मेरी छोटी सी आंटी की शादी हुई तो सब लिफाफे में पैसे दे रहे थे गहने दे रहे थे तो मुझे भी लगा कि मैं भी कुछ दूं लेकिन मेरे पास पैसे नहीं थे इसलिए मैने मेरी और हम की बुक लिफाफे में दाल दी और आंटी को गिफ्ट मे दे दी
टीचर:-तुम पागल हो कोई बुक देता है गिफ्ट में वह क्या करेगी तुम्हारी बुक का
कयु:-अगली बार नहीं दूंगा बुक सिर्फ पने दे दूंगा अभी माफ कर दीजिए हमें बड़ा समझकर
टीचर:-तुम तुम्हारा होमवर्क कहां है
तुम:-मेरे पापा थे एक पता नहीं क्यु लेकिन उनके भी एक पापा थे उनकी एक छोटी सी बड़ी बहन थी उनकी दोस्त की बड़ी मम्मी थी उनकी चूहे का खाना खाकर मौत हो गई
टीचर:- लेकिन चुहो ने उस दिन खाना नहीं खाया था
तुम:-नहीं खाया था क्योंकि चुहो का उस दिन उपवास था
टीचर:- ओहो ये तो बहुत बुरा हुआ लेकिन इसका तुम्हारे होमवर्क के साथ क्या लेना देना है
तुम:-वो क्या हुआ कि हम लाश को जलाने के लिए जा रहे थे और मेरा होमवर्क बाकी था और होमवर्क मे अपने साथ ले गया था और जब लास जला रहे थे तब जोरदार हवा आई और मेरे हाथ में से होमवर्क की बुक उड़ गई और जहां लास जल रही थी उसमें जाकर गिर गई इसलिए मैं होमवर्क आपको नहीं दिखा सकता लेकिन मेरा होमवर्क मैने खत्म कर दिया था
टीचर:-कोई बात नहीं बैठ जा
फिर टीचर ने पढ़ाना शुरू कर दिया
3 Idiots Comedy Story In Hindi
आपको कैसी लगी हमारी स्टोरी कमेंट मे जरूर बताना हमारी दुसरी स्टोरी पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कीजिए
https://unexpectedstory12.blogspot.com/2023/11/real-life-story-in-hindi.html


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें