Story The magic mountain
स्वागत है आपका मेरी वेबसाइट पर मेरा नाम दर्शन है यह यादगार स्टोरी में आपके लिए लाया हूं स्टोरी शुरू करते हैं
तैयार हो मेरी भयानक स्टोरी के लिए तो शुरू करतेहैं रात के 2:00 बजे थे बारिश का मौसम था लगातार बारिश हो रही थी पर्वत के रास्ते से एक कार जा रही थी कार में चार लड़के थे कार चल रही थी तभी अचानक कार आसमान में उड़ने लगी चारों लड़के बहुत डर गए सोच में पड़ गए कि यह कार हवा में कैसे उड़ रही है और क्यों उड़ रही है और हमें कहां ले जा रही है अचानक कार एक ही झटके में पर्वत के अंदर चली गई जैसे एक ही झटके में मुंह में खाना जाता है फिर वह कार अंदर एक जगह पर रुक गई चारो लड़के कार से बाहर आ गए चारों लड़कों की फटी हुई थी क्योंकि हर तरफ अंधेरा अंधेरा था तभी एक आवाज आई वह आवाज पर्वत की थी पर्वत बोला मुझे कब से इंतजार था की कोई नमूना यहां पर आ जाए क्योंकि मुझे लोगों की जिंदगी के साथ खेलने में कुछ ज्यादा ही मजा आता है अब तुम चारों अपना नाम बताओ पहला लड़का बोला मेरा नाम नितिन है दूसरा लड़का बोला मेरा नाम अमित है तीसरा लड़का बोला मेरा नाम अनिकेत है चौथा लड़का बोला मेरा नाम जितेंद्र है पर्वत बोला नाम तो अच्छे हैं लेकिन पहले कौन मरेगा यह आपस में डिसाइड करलो तभी जितेंद्र बोला अरे हम तो छोटे बच्चे हैं हमें दूसरा ऑप्शन दो पर्वत बोला
लेकिन दूसरा ऑप्शन तो मैं अपने डिक्शनरी में रखता ही नहीं हूं अगर तुम्हें दुसरा ऑप्शन चाहिए तो मैं दूंगा चारों लड़के खुश हो गए पर्वत बोला ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं है अब दो लोग इस तरफ और दो लोग उसके सामने खड़े हो जाओ पर्वत ने जैसा कहा वैसे ही चारों लड़के खड़े हो गए अनिकेत बोला अब क्या करना है हमें पर्वत बोला वहा तुम चारों को पत्थर दिख रहे होंगे उसे उठाओ और एक दूसरे को मारो जब तक मैं ना रोकु तब तक मारते रहो सिंपल चारों लड़कों की फटकर हाथ में आ गई नितिन बोला धीमी आवाज में यह पर्वत आज हम चारों को चार कंधों पर बहार लेजाकर रहेगा तीनों ने एक साथ बोला हां जितेंद्र को एक आइडिया आया उसने नितिन को आराम से पत्थर मारा नितिन ने भी सामने आराम से पत्थर मारा अब चारों एक दूसरे को आराम से पत्थर मारने लगे पर्वत बोला वाह वाह क्या दिमाग लगाया है मैं खुश हुआ मैं तुम दोनों को जिंद जाने देता हूं यहां से बाहर वैसे पहली बार किसी को जिंदा बहार जाने दिया है तुम सब खुश नसीब हो चारों लटके बहुत खुश हो गए और अपनी गाड़ी लेकर चले गए अपने घर
Click more

