boys लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
boys लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 11 नवंबर 2023

ghost story in hindi | suspense story

 Ghost story in hindi 



Part 1 तीन लड़के थे हीतिन नितिन जीतीन तीनों समुद्र के काठै बैठे थे और आपस में कुछ चुलबुली बातें कर रहे थे और बातों बातों में रात के 9 बज चुके थे 

नितिन-:बहुत देर हो चुकी है चलो घर चलते हैं  

हीतिन-: इतनी भी क्या जल्दी है बैठो ना इतना मजा आ रहा है यहां पर बैठकर क्या मौसम है क्या रंगीन शाम है

जीतीन-: हां यार आज जी भर कर देख लो इस समुंदर को क्या पता कल हम हो या ना हो

आपस में तीनों की ऐसे ही बातें चलती रही टाइम बिता रहा अंधेरी शाम होती गई अब रात के 12 बज चुके थे

नितिन-: अब तो चलो घर रात के 12 बज चुके हैं

हीतिन-: हां भाई चलो अब घर

अब तीनों अपनी कार के पास जा रहे थे नितिन सबसे आगे था इसलिए नितिन बोला पीछे मुड़कर औ तुम दोनों इतना धीरे क्यों चल रहे हो चलो आओ ना कार में लेकिन नितिन को यह नहीं पता था की वह जीतीन और हीतिन के अलावा किसी और को भी बुला रहा है फिर तीनों कार में बैठ गए

हीतिन-: मैंने नया फोन लिया है आईफोन 15

नितिन-: हां तो हमें पता है हमें क्यों बता रहा है

जीतिन-: हां हमें तो पता ही है कल तो बताया था तुने

हीतिन-: अरे मैंने इसका सेल्फी कैमेरा चेक नहीं किया इसलिए मैं बोल रहा हूं कि हम सेल्फी ले ताकि मुझे पता चले कि इसका सेल्फी कैमरा कैसा है

जीतिन-: कोई बात नहीं कर ले चेक

अब हीतिन ने अपना फोन निकाला और फोन सामने किया सेल्फी लेने के लिए अब कैमेरा खोला हीतिने जब बटन दबाने वाला था तो हीतिन ने देखा कि पीछे जितिन और नितिन के बीच में कोई बैठा है तो उसने केमेरा झूम करके देखा तो दोनों के बीच में भूत बैठा था

Ghost story in hindi 


यह देखकर तीनों लड़के डर गए ओर बेहोश हो गये  फिर सुबह तीनों लड़कों की आंख खुली और तीनों अस्पताल में थे और तीनों सोच में पड़ गए कि हम तो कार में थे और यहां पर केसे आ गए और कार में जो भूत था उसने हमें मारा क्यों नहीं फिर तीनों खड़े हुए बेड पर से और एक दूसरे के गले लग गए कि हम हम भूत से बच गए वरना पता नहीं क्या हो जाता

जितिन:- हमारी कार कहां है

फिर तीनों ने अस्पताल के पार्किंग में जाकर देखा तो कार वही पार्किंग में खड़ी थी और कार को सभी तरफ से देखा तो कार को भी कुछ नहीं हुआ था

स्टोरी कैसी लगी कमेंट में जरूर बताना मेरी और स्टोरी पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कीजिए

https://unexpectedstory12.blogspot.com/2023/11/heart-touching-imotional-family-story.html

https://unexpectedstory12.blogspot.com/2023/11/suspense-story-in-hindi-4.html




SCHOOL WORLD BEST STORY TELLING COMPITITION.

  इस कहानी मै आप पढ़ेंगे की एक स्कूल में कॉम्पिटिशन था लेकिन को स्टुडेंट भाग नही लेता स्कूल के प्रिंसिपल कहानी सुनाते है कहानी सुनने के बाद ...