शनिवार, 6 जनवरी 2024

Valmiki Jayanti 2024: maharishi valmiki real life story in hindi



 नारद जी पृथ्वी लोक पर आए थे लक्ष्मी जी ने ही नारद जी को पृथ्वी पर भेजा था किसी को कुछ देने के लिए नारद जी रास्ते पर चलके जा रहे थे तभी एक लुटेरा आया मेरा नाम दर्शन है और कहानी शुरू करते हैं

Valmiki Jayanti 2024: maharishi valmiki real life story in hindi


 लुटेरा:- तुम्हारे पास ये पोटली है वो मुझे दे दो

Robar


 नारद जी: मैं तुम्हें ये पोटली नहीं दे सकता, इसपर तुम्हारा हक नहीं है 


 लुटेरा:मैं दुसरे के हक का ही में खाता हूं ये मेरी मजबूरी नहीं मेरी आदत है 


नारद जी:- मेरी भी एक आदत है कि कोई मुझसे मांगता है कुछ भी तो मैं देता हूं लेकिन वही देता हूं जिसकी वो इन्सान कदर करता हो और तुम पोटली की कदर तो नहीं करते ओर तुम इसके लायक भी नहीं हो

Narad


 लुटेरा:- मेरी एक बुरी आदत है अगर कोई मुझे कुछ देने को मना करता है तो मैं उसे मार डालता हूं और वह सब कुछ ले लेता हूं जो मुझे चाहिए

 

 नारद जी:- ये सब तुम किसके लिए करते हो


 लुटेरा:- मेरे परिवार के लिए करता हूं मैं


 नारद जी:- तुम्हारे परिवार को पता है कि तुम उनके लिए लोगो को मारते हो और मारने के बाद उनका सामान ले लेते हो


 लुटेरा:- हा मे क्या करता हूं वो सब मेरे परिवार को पता है

Family


 नारद जी:- तो तुम्हें मना नहीं करते कि ये गलत काम है नहीं करना चाहिए


 लूटेरा:- नहीं मुझे कोई मना नहीं करता


 नारद जी:- मुझे तुम्हारे परिवार से मिलना है


 फिर लुटेरा नारथ जी को अपने परिवार से मिलने ले जाता है


 लुटेरा:- ये मेरी पत्नी है और ये दोनों मेरे बेटे हैं 


नारद जी लुटेरे की पत्नी को पूछते हैं


 नारद जी:- आपका आपकै बच्चों का पेट भरने के लिए ये आपके पति कितने लोगो को मार चुके है लुट चूके हे ओर आप ईन्की पत्नी हे तो इसने जो पाप किया है आपके लिए वह पाप आप अपने सर पर लोगी

 

 लूटेरे की पत्नी:- नहीं पाप तो इन्होंने किया है लोगों को लूटा तो इन्होंने है तो इनके पाप के भागीदार हम क्यों बने


 ये बात सुनकर लुटेरे की आँखों में आशु आ जाते हैं फिर नारथ जी लुटेरे को घर के बाहर लेकर जाते हैं 


नारद जी:- देख लिया ना तुमने तुम जिसका पेट भरने के लिए पाप कर रहे थे उन्होंने तुम्हारा साथ छोड़ दिया इस दुनिया में अपने भी अपने नहीं होते अगर तुम सर्वश्रेष्ठ बन जाओ तो पराए भी अपने हो जाते हैं 

Successful


 लुटेरा नारथ जी के पैरों में पड़ जाता है और ऊंची आवाज में कहेता है


(आप यह मजेदार कहानी भी पढ़ीए)

बिजली ने देश को श्मशान में बदल दिया


 लुटेरा:आज से मैं दुनिया के सारे बंधन तोड़ता हूं आज से मेरा किसी के साथ कोई संबंध नहीं है और संबंध है तो सिर्फ ईश्वर के साथ मोह माया लोभ इन सब का मे त्याग करता हूं

 

 उस दिन के बाद से लुटेरा अकेला रहने लगा एक संन्यासी बन गया एक गुफा में रहने के लीए चला गया सन्याशी बनने के बाद उनका नाम वाल्मीकी रुशी नाम पड़ा वाल्मीकी रुशी को भारत में हर कोई जनता है जिस वक्त किसी ने भी रामायण शब्द भी नहीं सुना था उस वक्त वाल्मीकि ऋषि ने पूरी रामायण लिख दी 

Walmiki

 answer in comment

Qna


Question

1.पोटली में क्या होगा क्या लगता है आपको

2. वाल्मीकि ऋषि ने क्या सोचकर सबकुछ त्याग कर दिया 

3. आपको क्या सीखने को मिला इस कहानी से 


आपको कैसी लगी Valmiki Jayanti 2024: maharishi valmiki real life story in hindi 





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SCHOOL WORLD BEST STORY TELLING COMPITITION.

  इस कहानी मै आप पढ़ेंगे की एक स्कूल में कॉम्पिटिशन था लेकिन को स्टुडेंट भाग नही लेता स्कूल के प्रिंसिपल कहानी सुनाते है कहानी सुनने के बाद ...