रविवार, 25 फ़रवरी 2024

everyone's imagination Life in hindi|हर किसी की कल्पना जीवन|amazing story writing

 आज की कहानी हर किसी की कल्पना जीवन

मेरा नाम दर्शन है और आज की कहानी स्पैशल होने वाली है क्यू की इस कहानी में जो लिखा है रियल जिंदगी मैं सबके साथ होता है तो कहानी सुरु करता हूं 

 दुनिया में जितने भी इंसान होते हैं उनकी रियल लाइफ अलग होती है और हमारी इमेजिनेशन लाइफ अलग होती है क्यों की इमेजिनेशन लाइफ इतनी अच्छी इंसान सोचते है कि रियल लाइफ से बिल्कुल भी कनेक्ट नहीं करती है वही इंसान उम्मीद करते है कि वो जैसी इमेजिनेशन लाइफ जीते है वही जिंदगी वो असल जिंदगी मैं जीना चाहते है

 

 लेकिन ऐसा कभी हो नहीं पाता है इस्लिए इंसान वो सब कुछ हासिल करने की सोच रहा है जिसे वो पहले उसने हासिल कर चूका होता है इमेजिनेशन की जिंदगी मैं इस्लिए इंसान पूरी जान लगा देता है हासिल करने मैं लेकिन मिल नही पाता जो पहले उसने इमेजिनेशन जीवन मैं मिल चुका है इंसान को वो सब कुछ आसान लगता है जो वो पहले इमेजिनेशन जीवन मैं सोच चुका होता है क्यू की इमेजिनेशन जीवन में अगर कुछ भी चाहिए तो 1 सेकंड में मिल जाता है इस लिए उसे लगता है की रियल लाइफ में भी मिल जाएगा

Imagination


 बिल्कुल ऐसा ही हुआ गाव के 3 लड़कों के साथ तीनो 12वीं कक्षा में पढ़ते थे उन्में से एक लड़के का नाम था जेतन
 दूसरे लड़के का नाम था केतन तीसरे लड़के का नाम था नितेन तीनों बहुत अच्छे दोस्त थे तीनों का घर भी पास में था

 लेकिन तीनों पढ़ने मैं बोहोत कमजोर थे इसीलिए तीनों लड़को के मातापिता बहुत बोलते थे कि तुम किसी काम के नहीं हो 12 मी क्लास में जरूर फेल होंगे 
  और घूमो अपने नकारा दोस्तों के साथ, यहीं बाते हररोज सुनाते थे यह नहीं गाव मैं भी सभी तीनों का मजाक उड़ाते हैं जेतन को जिंटू केहकर बुलाते हैं केतन को कालू केहकर बुलाते हैं नितेन को नाथया कहकर बुलाते थे 

Insult


तीनों लड़कों को बुरा भी बहुत लगता था इन बातो से एक दिन तीनों लड़के स्कूल से घर आ रहे थे
 जेतन:-दोस्तो मैं हर रात कल्पना करता हूं कि मैं गांव से शहर चला गया हूं हमारा बड़ा बिजनेस मैन बन गया हुं मेरे पास बड़ा बंगला है गाड़ी है में बहुत खुश हूं
   

केतन;-जब मैं नहारहा हूं तब आंखे बंद करके कल्पना करता हूं कि मैं गांव मैं सबसे अमीर हूं, सभी गांव के लोग मेरी इज्जत करते हैं मुझसे उधार लेकर जाते हैं फिर मैं गांव वालो से उधार मांगने जाता हु उधार नहीं देते तो मैं गलिया देता हूं कास ऐसा रियल लाइफ में हो जाए 

ये कहानी भी पढ़े 

हॉस्पिटल के पागल खाने में लड़का फस गया 
 
Imagination

नितेन:-मैं भी कल्पना करता हूं कि मैं चला गया लेकिन असल जिंदगी मैं तो साला गांव के बाहार भी नहीं गया हू

बाते-करते घर चले जाते हैं और तीनों लड़कों की तरह सबके साथ ऐसा होता है असल जिंदगी में जितनी बुरी हालत होती है इमेजिनेशन जिंदगी में उतनी अच्छी हालत होती है और यह सभी इंसान के साथ होता हैं इसीलिए तो सभी दुःखी है

 

आपको कैसी लगी कहानी जरूर बताएगा 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SCHOOL WORLD BEST STORY TELLING COMPITITION.

  इस कहानी मै आप पढ़ेंगे की एक स्कूल में कॉम्पिटिशन था लेकिन को स्टुडेंट भाग नही लेता स्कूल के प्रिंसिपल कहानी सुनाते है कहानी सुनने के बाद ...